शि.वा.ब्यूरो, आगरा। रंगो का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से एक तक के नौनिहालों के लिए ब्लू डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बच्चों के भीतर रंगो के प्रति उनकी रुचि को जागृत करने के साथ-साथ उन्हें इस योग्य बनाना कि वे अपने दैनिक जीवन में नीले रंग को सहजता से पहचान कर उसका व्यावहारिक प्रयोग कर सकें। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकगण को भी आमंत्रित किया गया। सभी अभिभावक अपने बच्चों से मिलते-जुलते नीले रंग की पोशाक पहन कर आए।
शिक्षिका गितिका शहगल के निर्देशन में कक्षा एक के छात्र दिव्य शर्मा व छात्रा हिमांशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नीले रंग को खुशी, हिम्मत, आत्मविश्वास एवं सकारात्मकता का प्रतीक बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय गीत से हुआ l नन्हे-नन्हे कलाकारों ने स्वयं को पृथ्वी व जलचर के रूप में प्रस्तुत कर " पानी बचाओ, पृथ्वी बचाओ " का संदेश दिया l
बच्चों को नीले रंग के प्रति आकर्षित करने के लिए विद्यालय को नीले रंग के गुब्बारे व नीली वस्तुओं से सजाया गया। सभी छात्र व छात्राएँ नीले रंग की पोशाक पहन कर सम्मलित हुए। बच्चों ने मन भावन नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी क्विज में बढ़चढ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि विद्यालयों में छोटे बच्चों के लिए ऐसे आयोजन का होना अत्यंत आवश्यक है, ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्वि होती है। कार्यक्रम का समापन कक्षा एक के छात्र अर्नव गर्ग के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम अर्पणा सक्सैना व गौरी पचौरी के निर्देशन में आयोजित हुआ।