तापङिया निवास में शनिवारी हनुमान चालीसा पाठ आयोजित

मदन सिंघल, शिलचर। समाजसेवी एवं धर्मपरायण अनिता ओम प्रकाश तापङिया के न्यू मार्केट स्थित निवास में माहेश्वरी सभा द्वारा 11 हनुमान चालीसा पाठ पूजा अर्चना एवं आरती की गई। युवा देवेश तापङिया ने दो विशेष  राम राम सीताराम नाम की विशेष मालाएँ तैयार की वो एक निज निवास मंदिर में तथा एक नृसिंह अखाड़ा मंदिर में हनुमान प्रतिमा पर पूजारी अर्नेश मिश्रा एवं मदन झा द्वारा विधि विधान से भेंट की.सभी भक्तों ने देवेश की प्रशंसा की

बता दें कि माहेश्वरी सभा बहुत सालों से हर शनिवार को घर घर 11 हनुमान चालीसा पाठ करते हैं, जो सभी भक्तों के घरों में साधारण तौर पर बिना तामझाम एवं जलपान के करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post