मदन सिंघल, सिलचर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अभिजीत पाल सहित एपीसीसी प्रवक्ता संजीव रॉय, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यावती रविदास, सुजान दत्ता, हिरोक दास, देवदीप दत्ता, कुलेंद्र दास, सजल दास, मैनुल बरभुइया, अमरुल हक आदि राव ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।
अभिजीत पाल ने बताया कि इतिहास पर संगोष्ठी का आयोजन अम्बेडकर, समर्पण के व्यक्तिश् शीर्षक के तहत किया गया था। विभिन्न वक्ताओं ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की नैतिकता और विचारधारा पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान शासकों की तानाशाही से संकटग्रस्त हो रहे भारत के संविधान को बचाने के लिए सभी भारतीयों से आगे आने का आह्वान किया। अध्यक्ष ने भारतीय संविधान की रक्षा के लिए हाथ मिलाने के संदेश के साथ संगोष्ठी का समापन किया।