24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया। इस अवसर पर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा भव्य पालकी यात्रा भी निकाली गई। 

पालकी यात्रा श्री दिगंबर जैन सरागवाडा मंदिर से प्रारंभ होकर जैन मंदिर जी बाहरा, जैन मंदिर जी कानूनगेयान, मेन बाजार, एमबीडी चौक होते हुए जैन मंदिर जी नेचलगढ़ में पहुंची। जहां इंद्रों ने भगवान महावीर का सहस्त्र कलशों से अभिषेक किया। जैन समाज ने भव्य पालकी यात्रा निकालकर भगवान महावीर के संदेशों को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया। 

इससे पूर्व जैन मंदिर जी कानूनगेयान में कल सुबह जैन समाज द्वारा महावीर भगवान की वेदी पर चंदोआ चढ़ाकर, श्री जी का अभिषेक, भक्तांबर विधान एवं भगवान महावीर की विशेष पूजा- अर्चना की गई और रात में मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा महावीर स्वामी जी की बाल नाटिका व मां त्रिशला के सोलह सपने दिखाई गए एवं बोलियों में भगवान का ख्वासी बनने का सौभाग्य श्रीपाल अतुल कुमार जैन व खजांची बनने का सौभाग्य श्री महीपाल अजय कुमार जैन, दाय इंद्र मुनेश कुमार अनमोल जैन, बाय इंद्र संदीप कुमार नमन जैन को प्राप्त हुआ। अमन शास्त्री ने भगवान महावीर के जन्म पर प्रकाश डाला। 



पालकी यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा। समिति के अध्यक्ष सुदेश जैन, महामंत्री प्रियांशु जैन, कोषाध्यक्ष मनेश जैन, विजेंद्र जैन, अनुज जैन, अनिल जैन, अंकित जैन, शुभम जैन, डा. डीके जैन, पारुल जैन, रेखा जैन, अतुल जैन, संगीता जैन, अजय जैन, मोनिका जैन, पायल जैन, अंजली जैन, शिल्पी जैन, नितिका जैन, विकास जैन, विपुल जैन आदि मौजूद रहे।

Comments