कंपनी बाग में गंदगी पर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने लगाई अफसरों की क्लास

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। शहर के कंपनी बाग में व्याप्त गंदगी ओर डंपरों की पार्किंग के कारण भ्रमण में हो रही दिक्कतों पर आज नागरिकों का गुस्सा फूट पडा। उत्तेजित लोगों ने इसका विरोध किया। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मौके पर पहुंचे अफसरों को हडकाते हुए समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

शहर के कंपनी बाग में व्याप्त गंदगी को लेकर सुबह-शाम घूमने वाले हजारों लोगो में गुस्सा है। पिछले कईं दिनों से बाग में बिजली के तार भी टूटे हुए हैं तथा नगरपालिका के डंपरों की पार्किंग बाग के बीचों-बीच होने के कारण भी लोगां को घूमने में काफी परेशानी होती है। इन समस्याओं के समाधान की मांग लोग काफी दिनों से उठा रहे थे।
आज इसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट पडा ओर उन्होने एकत्र होकर नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक उमेश मलिक ने नगर पालिका ईओ ओर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को लोगां के बीच बुलाकर उनसे कंपनी बाग में नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति का रजिस्टर मांगा। उचित जवाब न मिलने पर विधायक उमेश मलिक ने कडी नाराजगी जाहिर की। 
उमेश मलिक ने दोनों अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के जल्द समाधान कराने तथा कंपनी बाग की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान चौधरी छोटूराम डिग्री कॉल के प्राचार्य नरेश मलिक, शरणवीर सिंह तोमर, नवीन खाटियान सेठ, योगेश कुमार एडवोकेट, ललित शर्मा, श्रवण सर्राफ, कर्मवीर सिंह बिट्टू, प्रो0 ईशपाल सिंह, सरदार शौरण सिंह, अरविंद पंवार आदि सहित बडी संख्या में कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिक व महिलाएं मौजूद रहीं।
Comments