शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें वार्षिक परीक्षाफल में मेधावी रहे छात्रों और अपने बच्चों के शिक्षण कार्य के साथ ही स्कूल में भी सहयोग देने वाले अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्री नर्सरी से नौवीं व कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। वैलडन कीप इट अप पुरस्कार उन छात्रों को दिया गया। जिन्होंने शिक्षण व अन्य क्षेत्रों में स्वयं को पहले से बेहतर सिद्ध किया। गुड पेरेंट अवार्ड उन अभिभावकों को दिया गया जिन्होंने शिक्षा में समय-समय पर बच्चों के साथ स्कूल को भी सहयोग दिया।
प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने अभिभावकों से अपने बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान देने पर जोर दिया। अभिभावकों को बताया कि स्कूल में स्पोट्र्स एकेडमी जल्द खुलने वाली है। जिसमें इनडोर गेम जैसे टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, चैस, शूटिंग, स्वीमिंग पूल आदि होंगे। रिपोर्ट कार्ड देख बच्चों के चेहरे खिल उठे। संचालन अंजली त्यागी, दीपांशु कोहली व अमीरूशमा ने किया। इस मौके पर जतिन चौधरी, अंकुर राठी, योगिता बावा, सिम्मी मखीजा व लवी त्यागी आदि मौजूद रहे।