शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। तेज गर्जन के साथ हो रही बारिश के दौरान गांव कुरडी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कोल्हू पर काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। गांव कुरडी निवासी 26 वर्षीय रजनीश पुत्र दल सिंह गांव में ही स्थित गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करता था। बीती रात करीब दो-ढाई बजे तेज गर्जन और चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उक्त मजदूर उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।