सरसावा में वृहद पशु आरोग्य मेला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। पशुपालकों एवं किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विकास खण्ड सरसावा के गांव बिडवी में शासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, विधान परिषद सदस्य चै0 वीरेन्द्र सिंह, विधायक नकुड मुकेश चैधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजीव कुमार सक्सेना एवं ग्राम प्रधान बिडवी बोबी द्वारा गऊ पूजन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नकुड मुकेश चैधरी द्वारा की गयी। इस मेले का मुख्य उददेश्य एक ही स्थल पर विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषकों एवं पशुपालकों को पशुपालन संबंधी नवीनतम तकनीकी जानकारी देना एवं सेवा उपलब्ध कराना है। 

मेले में पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र, बैंकर्स, दुग्ध संघ, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, नेडा, नगर निगम, बाएफ, दवा कम्पनी ने स्टाल लगाकर अपनी-अपनी योजनाओं का प्रर्दशन कर पशुपालकों को जानकारी दी। मेले में 7803 पशुओं का पंजीकरण हुआ, जिसमें 2094 बडे पशु तथा 5709 छोटे पशुओं को चिकित्सा सुविधा दी गयी। इनमें से 892 पशुओं की सामान्य चिकित्सा, 05 पशुओं का आपरेशन, 09 पशुओं का अल्ट्रासाउण्ड परीक्षण, 29 पशुओं का टीकाकरण व 1202 पशुओं का बांझपन का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। मेले में लगाये गये स्टालों का मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मौके पर पशुपालकों के पशुओं के किये जा रहे उपचार का भी निरीक्षण किया गया तथा दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। 

मेले में उपस्थित राज्य मंत्री, समस्त विधायकों, पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय मेरठ के डा0 विपुल ठाकुर व सहारनपुर मण्डल के तीनों जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा पशुपालकों को उन्नत पशुपालन, पौष्टिक पशु आहार, वर्षभर हरे चारे की उपलब्धता, उन्नत नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान, दूग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं पशुधन बीमा योजना एवं सरकार द्वारा जारी योजनाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। पशु मेले में कृषि विभाग द्वारा दो कस्टम हायरिंग सेंटर का भी लोकार्पण कराया गया। प्रत्येक कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40 परसेंट अनुदान शासन द्वारा दिया गया जो लगभग 400000 है। कस्टम हायरिंग सेंटर बंदा हेड़ी एवं मुगल माजरा में स्थापित हुआ है। 

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंहत तथा नकुड विधायक मुकेश चैधरी द्वारा इन का लोकार्पण किया गया तथा 30 किसानों को गर्मी के दौरान उड़द लगाने हेतु मिनीकिट का वितरण भी कराया गया। डा0 राजीव कुमार सक्सेना द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट एवं पुष्प भेंटकर सम्मानित किया गया तथा कृषकों की आय दुगनी करने हेतु पशुपालन विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि गाय, भैंसो में पशुपालकों के द्वार पर ही उच्च गुणवत्तायुक्त सीमन से निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। डा0 सुनील दत्त, मेला सदस्य सचिव द्वारा मेले में उपस्थित मुख्य अतिथि, समस्त विधायकों एवं सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, पशुपालकों का धन्यवाद प्रकट करते हुए मेले का समापन किया गया।        

मेले का संचालन डा0 प्रमोद कुमार उपरवाल व डा0 मोनिका शर्मा द्वारा किया गया। मेले में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय मेरठ के डा0 विपुल ठाकुर, डा0 राहुल कुमार, डा0 विनीत कुमार, प्रोफेसर, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, उप निदेशक, कृषि व तीनों जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य स्टाफ व आसपास के हजारों पशुपालक उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post