जिला न्यायालय में विशेष लोक अदालत आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायालय में आज बैकों की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश ने लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादकारियों को सरल, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वादकारी आपसी समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण करते हैं तो उनके मध्य आपसी सौहार्द बना रहता है एवं उनके अमूल्य समय की बचत भी होती है।

लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज शक्ति सिंह ने कहा कि न्याय सबके लिए की परिकल्पना को चरितार्थ करने हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत विवादों को समझौते के माध्यम से निपटाने का एक महत्वपूर्ण मंच है तथा त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी। बैंको के द्वारा 191 बैंक ऋण मामले निस्तारण कराकर लगभग 01 करोड़ 82 लाख 44 हजार रूपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश जय सिंह पुंण्डीर, लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह, अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शक्ति सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post