हवलेश कुमार पटेल, खतौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के प्रभारी डा.अवनीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतर टीमवर्क के चलते सीएचसी को जिला अस्पताल के बाद सबसे अधिक व सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाली सीएचसी का गौरव प्रदान करा दिया है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल के बाद सबसे अधिक व सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला सरकारी संस्थान बन गया है। सीएचसीे प्रभारी डा.अवनीश कुमार के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एमएस फौजदार की प्रेरणा से यहां स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी टीमवर्क को अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके चलते आज नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल के बाद जनपद का सबसे अधिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले संस्थान का गौरव प्राप्त कर सका है। बता कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एमएस फौजदार पूर्व में यहां के इंचार्ज रह चुके है।