जनपद में पोषण पखवाडा 20 मार्च से 03 अप्रैल तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड ने बताया कि राज्य पोषण मिशन के निदेशक ने 20 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाडा मनाये जाने का निर्देश दिया है। पोषण पखवाडा में आयोजित स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में 0 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो की लम्बाई, ऊंचाई तथा वजन लेते हुए पोषण ट्रैकर पर फीड किया जायेगा। 

पोषण पखवाडा का शुभारम्भ जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किया जायेगा। पोषण पखवाडा हेतु मोटा अनाज के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरूकता, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन व सक्षम आंगनबाडी केन्द्रों को प्रोत्साहन आदि 03 मुख्य थीम निर्धारित की गयी हैं।

पोषण पखवाडा के अन्तर्गत ग्राम, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागो के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। दिवसवार आयोजित गतिविधियों की सूचना भारत सरकार के जनआन्दोलन पोर्टल https://poshanabhiyaan.gov.in पर फीड की जायेगी, जिस हेतु समस्त कन्वर्जेन्स विभागों को यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिये गये है। पोषण पखवाडा की सफलता हेतु जनपद में मॉस मीडिया, आउटडोर मीडिया, प्रिन्ट मीडिया और सोशल मीडिया का व्यापक स्तर पर प्रयोग किया जाये। पोषण पखवाडा के आयोजन हेतु विभिन्न विभागो के लिए सुझावात्मक Concept Note एवं गतिविधि कैलेण्डर प्रेषित किया गया है। पोषण पखवाडा के आयोजन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post