शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नव निर्माणाधीन शिव मंदिर शिवपुरी खतौली में छटे नवरात्रे पर मां कात्यायनी देवी की ज्योत जगाकर पूजा अर्चना की गई।
बता दें कि स्थानीय शिवपुरी स्थित नव निर्माणाधीन शिव मंदिर में निरन्तर 108 सुंदर काण्ड का संकल्प चल रहा है और 49वीं कड़ी पूर्ण हो चुकी हैं। पंडित छोटन लाल आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 28 मार्च मंगलवार को श्री सुंदरकाण्ड की 50वीं कड़ी का आयोजन सायं 7.30बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद देवी मां की इच्छा तक माता रानी की भजन संध्या कीर्तन होगा।
मां कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना करने में सरिता टंडन, विनीता पायाल, शशि भारद्वाज, प्रतिभा गोयल, सीमा तोमर, मिथलेश माहेश्वरी, शशि गोयल, बीना शर्मा, विमला देवी, पूजा जैन, विमला नारंग का विशेष योगदान रहा। पूजा-अर्चना के बाद भोग प्रसाद वितरित किया गया।