प्रो.सुधा रानी सिंह को मिला अमर उजाला नारी शक्ति सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा रानी सिंह को अमर उजाला नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें अनुपम और उल्लेखनीय शैक्षिक एवं सामाजिक योगदान हेतु अमर उजाला द्वारा प्रदान किया गया। 

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा रानी सिंह को यह सम्मान स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की सीईओ डॉ. शल्या राज और यूपीएससी 2020 की सेकंड टॉपर आईएएस अधिकारी जागृति अवस्थी ने प्रदान किया। 

प्रो. सुधा रानी सिंह को अमर उजाला नारी शक्ति सम्मान प्राप्त होने पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह, प्रो. भारती दीक्षित, प्रो. अनीता गोस्वामी, प्रो. मंजू रानी, प्रो. मोनिका चैधरी, डॉ. दीपा गुप्ता,, डॉ. भावना सिंह, डॉ.  रंजन कुमार समेत अन्य प्राध्यापकों  एवं  भानु प्रताप सिंह, धनेश कुसुम, पूजा, पीसी आत्मा राम आदि ने भी बधाई दी।



Comments