मदन सिंघल, शिलचर। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त एवं पुख्ता खबर पर हमने शिलचर में छापेमारी की, जिसमें आइजल मिजोरम का 33 वर्षीय लालसामलीना नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित होटल में तीन दिन से रह रहा था। उन्होंने बताया कि डस्टर कार में एक गुप्त चैंबर बनाकर 15 पैकेट यानि डेढ लाख याबा टेबलेट छुपा रखी थी, जिसकी कीमत 15 करोड़ है।
पूछताछ के बाद स्थानीय तस्कर पकङने में बरामद मोबाइल फोन से सहायता लेंगे। उन्होंने बताया कि म्यांमार से चंपाई मिजोरम होते हुए यह शिलचर पहुंचा। उन्होंने बताया कि यदि यही प्रतिबंधित याबा टेबलेट बेंगलुरु में पहुँच जाती है तो साठ करोड़ की कीमत होगी। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में प्रतिबंधित याबा टेबलेट पहली बार पकङी गयी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी अमृत सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।