एसडी कालिज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में 124 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवाओं के लिये घोषित महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत फ्री टैबलेट वितरण के प्रति प्रतिबद्धत्ता इस वर्ष भी साकार रूप में परिणित की गई। 

संस्था के निदेशक व प्राचार्य प्रो0 (डा0) प्रवीण पाण्डेय, अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान, निदेशक (एडमिनिस्ट्रेशन) डा0 सिद्वार्थ शर्मा व अन्य कई अधिकारियों की उपस्थिति में संस्थान के सभागार में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान में बीटेक पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के सभी अर्ह छात्र-छात्राओं को इस योजना के अन्तर्गत टैबलेट प्रदान कर लाभान्वित किया गया। टैबलेट प्राप्त कर सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री द्वारा वायदा पूरा किये जाने का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित महाविद्यालय के प्रबन्धतन्त्र एवं अधिकारियों का ताली बजाकर स्वागत अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर संस्था के निदेशक व प्राचार्य प्रो0 (डा0) प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने वायदों के प्रति कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गये है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को आॅनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है, ऐसे में कई ऐसे छात्र हैं, जो टैबलेट या स्मार्टफोन न होने के कारण आॅनलाइन शिक्षा प्राप्त नही कर सके। उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री टेबलेट व स्मार्टफोन योजना शुरू की गई है, जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन छात्रों को इस योजना का लाभ विशेष रूप से प्रदान किया जायेगा।  प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि टैबलेट वितरण के माध्यम से प्रदेश के छात्र-छात्राओं कों आधुनिक इन्फारमेशन टैक्नोलोजी, कम्प्यूटर व तकनीकी जगत से जोड़ना है, ताकि छात्र-छात्राऐं और युवा तकनीकी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें।  

संस्था के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए फ्री टेबलेट या स्मार्टफोन योजना का उद्घाटन पिछले वर्ष किया था। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में इस वर्ष भी अन्तिम वर्ष में अध्ययरनत छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री टेबलेट व स्मार्टफोन योजना का लाभ दिया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आने वाले 5 वर्षो में प्रदेश में पात्र छात्रों को दो करोड़ फ्री टेबलेट व स्मार्टफोन देने की घोषणा बजट की घोषणा के दौरान की गई थी। उन्होने बताया कि यह योजना प्रदेश के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कारगर सिद्व होगी तथा इस योजना के संचालन से प्रदेश के छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।      

वितरण के समापन अवसर पर बब्लू कुमार ने महाविद्यालय प्रबन्धतन्त्र, अधिकारियों, एवं संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संयोजन डा0 वाईके शर्मा, अभिषेक राय, डा0 नवीन द्विवेदी, मनीष कुमार, अमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, पारूल गुप्ता, मृदुल शर्मा, गौरव कुमार, अतुल कुमार, मुरसलीन रहमान, शुभम कश्यप व उनकी टीम ने किया। 

Comments