नेशनल थैलासीमिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित कॉन्फ्रेंस डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता उर्फ मानव गुप्ता तथा झरना मलिक ने किया प्रतिभाग

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली कलावती सरन चिल्ड्रंस हॉस्पिटल तथा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल नई दिल्ली के सहयोग से नेशनल थैलासीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम में 2 दिन के लिए एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी एंबेसडर डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता उर्फ मानव गुप्ता तथा संस्था की एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य थैलेसीमिया पीड़ित झरना मलिक शामिल हुए। 

कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता नेशनल थैलासीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जे.एस अरोड़ा ने की। मिनिस्ट्री ऑफ ट्रिबल अफेयर की मेडिकल एडवाइजर विनीता श्रीवास्तव तथा लेडी हार्डिंग मेडिकल एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष गिरी ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

कांफ्रेंस में देश एवं विदेशों से 100 से भी अधिक थैलेसीमिया एक्सपर्ट डॉक्टरों एवं थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों ने एवं रक्तदान करने वाली संस्थाओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर थैलेसीमिया बीमारी के संबंध में उपचार के लिए उपलब्ध नई सुविधाएं तथा टेक्नोलॉजी तथा थैलेसीमिया से पीड़ित किसी भी मरीज के इलाज के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई

Comments