एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ काॅमर्स में आज प्लेसमेंट विभाग द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डीन डा0 नवनीत वर्मा ने बताया कि इस ड्राईव में वाणिज्य, मानविकी व विज्ञान आदि विभिन्न संकायों के अन्तिम वर्ष के 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन Crack-ED, Car Dekho/ Insurance Dekho/ Rupyy में रिलेशनशिप मैनेजर के पद हेतु किया गया। 

इंटरव्यू के पैनल के रूप में मिस भावना आनन्द व मिस्टर शक्ति शर्मा शामिल हुए। भर्ती प्रक्रिया भावना आनन्द व शक्ति शर्मा के संक्षिप्त परिचय के साथ शुरू हुई, तत्पश्चात ग्रुप डिसकशन हेतु छात्र-छात्राओं को विभिन्न समूहों में बांटा गया। अन्तिम राउण्ड में पैनल द्वारा प्रर्सनल इंटरव्यू रखा गया, ग्रुप डिस्कशन राउंड के उपरान्त 15 छात्र-छात्राओं को फाईनल राउण्ड (पर्सनल इंटरव्यू) के लिये चयनित किया गया, जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा से इंटरव्यू पैनल द्वारा विस्तार से चर्चा की गई तथा उनमें व्यक्तिगत कौशल व क्षमता का परिक्षण किया गया। फाईनल राउण्ड के उपरान्त पैनल के द्वारा अर्पित गर्ग, सौरभ त्यागी, हर्ष बालियान, सौम्या गोयल, दानिश सलामनी, रिशिता कश्यप  का चयन अन्तिम रूप से रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर किया गया। 

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कम्पनी से आये पैनल के सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डा0 अतुल वर्मा, डा0 अर्पणा, डा0 सौरभ जैन, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 अजय महेश्वरी, मानसी अरोरा, एकता मित्तल, डा0 माधुरी, डा0 रिंकु एस0 गोयल, डा0 जगमोहन, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, प्रशान्त, अमन वर्मा, आशा, प्राची, डा0 महेन्द्र, डा0 ज्ञानेन्द्र, सपना, सोनम, गगनप्रीत कौर, सोनिया, श्रीमति नीतु शर्मा, शिवांगी, नीतु शर्मा, अंजू कुमारी, कायनात, पिंकी, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, नितिन गोयल, आशीष पाल, दीपक कुमार गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहें। 


Post a Comment

Previous Post Next Post