शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान 33420 लाभार्थियों के बैंक खातों में PFMS प्रणाली के माध्यम से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को उनके आधार प्रमाणीकरण न होने के कारण पेंशन का भुगतान नही किया जा सका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में 7558 लाभार्थी विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष है। उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन की महिला लाभार्थी अपने बैंक खाते में चैक कर लें तथा जिन महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में पेंशन की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकरण 31 जनवरी से पूर्व अनिवार्य रूप से करा लें, जिससे उनकी पेंशन की धनराशि उनके बैंक खाते में प्रेषित की जा सके।
उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन योजना के ऐसे सभी लाभार्थियों जिन्होंने अपना आधार कार्ड फीड नहीं कराया है, उन्हें सूचित किया जाता है कि पेंशन की वेबसाइट sspy-up.gov.in पर स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र अथवा साइबर कैफे अथवा पंचायत सचिव अथवा पंचायत सहायक अथवा लेखपाल अथवा नगर पंचायत, नगर पालिका अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय इत्यादि से संपर्क स्थापित कर 31 जनवरी से पूर्व अनिवार्य रूप से अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें। यदि लाभार्थी स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं करा पा रहें हैं तो वह कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में अपना आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर एवं बैंक पासबुक की प्रति जमा करा दें। यदि लाभार्थी कार्यालय में आने में असमर्थ है तो वह फोन नम्बर-8115631890 पर वाट्सअप के माध्यम से भी अभिलेख प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी यदि 31 जनवरी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराते है तो यह मान लिया जायेगा कि वह लाभार्थी विधवा पेंशन हेतु या तो पात्र नहीं है या पेंशन का लाभ नहीं लेना चाहता है।
विधवा पेंशन की त्रैमासिक किश्त का भुगतान PFMS प्रणाली के माध्यम से किया