शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बालिका सुरक्षा के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित 'मिशन शक्ति' अभियान के अंतर्गत शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय शास्ता मंडल द्वारा  स्थानीय प्रशासन और के सहयोग से बालिका सुरक्षा पर एक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में थाना ब्रह्मपुरी से पुलिस उपनिरीक्षक इन्दु वर्मा उपस्थित रहीं। 

मुख्य वक्ता ने महिला सुरक्षा, हमारा प्रयास’ विषय पर अपनी बात छात्राओं के समक्ष रखी और छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को अपराधियों का सामना निडरता से करना चाहिए। महाविद्यालय की मुख्य शास्ता और मिशन शक्ति प्रभारी लैफ़्टिनेंट (प्रो.) लता कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिला सुरक्षा बहुत बड़ी आवश्यकता है। छात्राओं को अपने आसपास के वातावरण और अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए और अपनी निजी जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करनी चाहिए। घरेलू हिंसा, लैगिंग दुर्व्यवहार, आर्थिक अपराध की स्थिति में महिलाओं को पुलिस और क़ानून की मदद लेनी चाहिए। 

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने बालिका सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए छात्राओं और बच्चियों को इसके प्रति जागरुक रहने और छात्राओं को आयोजित व्याख्यानों से अधिकाधिक जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। साथ ही प्राप्त जानकारी को अपने परिजनों और साथियों के साथ भी साझा करना चाहिए। 
वरिष्ठ प्राध्यापक और मिशन शक्ति समन्वयक डा. लता कुमार ने कहा कि वर्तमान समय क़ानून का समय है परिवार एवं समाज के विकास एवं महिला शक्ति के उत्थान के लिए महिलाओं एवं बच्चियों को आवश्यकता पड़ने पर निस्संकोच क़ानूनी सहायता लेनी चाहिए। कार्यक्रम एंटी करप्शन सोशल वेलफेयर संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन में प्रो. अनुजा गर्ग, डा. मंजु रानी, डा. मनीषा भूषण, डा. कुमकुम, डा. आशीष पाठक, डा. शरद पंवार, डा. आवेश कुमार ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स सहित में 60 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की।

Post a Comment

Previous Post Next Post