शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती बड़ी धूम-धाम से मनायी गयी। कालेज के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान, निदेशक व प्राचार्य प्रो0 (डा0) प्रवीण पाण्डेय, डा0 एके गौतम, डा0 पीके पुन्डीर व डा0 आरटीएस पुन्डीर ने स्वामी विवेकानन्द को पुष्प अर्पित किये व उनके आदर्शो व सिद्वान्तों को याद किया गया।
प्रो0 (डा0) प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्श अपना कर विद्यार्थी अपने जीवन में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि जितना बडा सर्घष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। उनके अनमोल विचार और बातें युवाओं में जोश भरने का कार्य करती है और सिर्फ भारत ही नही दुनियाभर के करोड़ों युवा उनसे प्रेरणा लेते है।