राष्ट्रीय युवा दिवस पर एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में स्वामी विवेकानन्द जयंती धूम-धाम से मनायी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज फ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती बड़ी धूम-धाम से मनायी गयी। कालेज के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0)  एसएन चौहान, निदेशक व प्राचार्य प्रो0 (डा0) प्रवीण पाण्डेय, डा0 एके गौतम, डा0 पीके पुन्डीर व डा0 आरटीएस पुन्डीर ने स्वामी विवेकानन्द को पुष्प अर्पित किये व उनके आदर्शो व सिद्वान्तों को याद किया गया।

प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 1984 में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाये जाने का निश्चिय किया तब से विभिन्न स्कूल-कालेजो में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताऐं करवायी जाती है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के भाषण, उनकी शिक्षाऐं व उदाहरण हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहे है। यदि हम सभी उनके दिये गये ज्ञान के छोटे हिस्से को भी अपने जीवन में उतार ले तो हमें सफल होने से कोई नही रोक सकता।

प्रो0 (डा0) प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्श अपना कर विद्यार्थी अपने जीवन में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि जितना बडा सर्घष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। उनके अनमोल विचार और बातें युवाओं में जोश भरने का कार्य करती है और सिर्फ भारत ही नही दुनियाभर के करोड़ों युवा उनसे प्रेरणा लेते है।  

इस अवसर पर कालेज में भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की संयोजक डा0 प्रगति शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। भाषण प्रतियोगिता में धृुव सिंघल प्रथम, अकांक्षा द्वितीय, सागर व अनम तृतीय व प्रिया गुप्ता ने सांत्वाना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में उर्वशी प्रथम, अकांषी मलिक द्वितीय, अनम व रूहाना तृतीय, सफिया व प्रिया उपाध्याय ने सांत्वाना पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में इं0 मनोज झा, इं0 मृदुल शर्मा, इं0 पारूल गुप्ता, मुरसलीन रहमान, इं0 निलाँशू गुप्ता, इं0 रिचा तिवारी, इं0 शिवानी कौशिक, इं0 वैष्णवी, मिस रूपा, मिस राशि, धर्मवीर आदि का विशेष सहयोग रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post