सहायक उपकरण वितरण शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज में 14 जनवरी को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बताया कि जनपद में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत कुल 1170 लाभार्थीयों को चिन्हित किया गया था, इन पूर्व चिन्हित लाभार्थीयों को लगभग 1 करोड़ 64 लाख के 2500 से अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एंव डेयरी, पशुपालन एंव डेयरी विभाग के राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान, उपप्रबंधक एलिम्को मिनाल कुमार एंव अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती मे सम्पन्न किया जायेगा ।
उन्होंने बताया किशिविर में आये दिव्यांगजनों को विभिन्न स्थानों मे माह मई और जून 2022 में आयोजित किये गये परीक्षण शिविरो में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों का वितरण ब्लॉक वार आज दिनांक 14 जनवरी को किया जा रहा है। यह वितरण चरथावल, बघरा, सदर, खतौली, जानसठ ब्लाक और मेरठ के सरधना, दौराला, लावड, फलावदा, मवाना ब्लाकों का किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि विभिन्न तिथियों में प्रखंडवार दिये जाने वाले कुल सहायक उपकरणों में 100 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, 607 ट्राईसाइकिल, 610 बैसाखी, 105 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 30 एम. एस.आई.डी किट (मानसिक दिव्यांग हेतु), 01 स्मार्ट फोन, 26 रोलेटर 52 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 25 स्मार्ट केन, 245 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post