विद्यार्थी परिषद ने राष्टीय युवा दिवस मनाया

गौरव सिंघल, देवबंद। महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज शिमलाना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्टीय युवा दिवस के रूप में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी अंतिम शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। 

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी अंतिम शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा की हमें उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नशे से दूर रहकर अधिक मजबूत होना चाहिए। जिला संयोजक  सूरज राणा ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तारक सागर शर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज हित व राष्ट हित में अपना  योगदान देना चाहिए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला प्रमुख विनित कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी को विवेकानंद  के आदर्शो पर चलकर देश और समाज का उत्थान करना होगा। कार्यक्रम संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल पुंडीर ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंतिम शर्मा, मुजफ्फरनगर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेहा शर्मा, जिला प्रमुख विनीत कुमार, जिला संयोजक सूरज राणा, एबीवीपी विस्तारक सागर शर्मा, विभाग समरसता प्रमुख आरएसएस राकेश जी , कॉलेज के प्राचार्य राहुल, संगम, अमन, अमर, ज्योति, महेश राणा, मनोज, प्रियांशु आदि उपस्थित रहे।



Comments