शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष व हेड कोच, नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हमारी कोचिंग के माध्यम से देहरादून के प्रेमनगर निवासी वासु और गढ़ी केंट निवासी सार्थक थापा ने रुद्रपुर उत्तराखंड के एमीनिटी पब्लिक स्कूल से अंडर 19 सीबीएससी नेशनल स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट खेलते हुवे टीम को फाइनल मैच में सिल्वर मैडल दिलाया है। उन्होंने बताया कि वासु ने स्टॉपर की भूमिका और सार्थक थापा ने फॉरवर्ड की भूमिका मे बेहतरीन खेलते हुवे टीम को फाइनल तक पहुंचाया और फाइनल मे राजस्थान से 1-0 से हारकर उप विजेता बना। उन्होंने बताया कि ये उत्तराखंड मे पहली बार है कि कोई स्कूल सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता मे फाइनल तक पंहुचा है।
विरेन्द्र सिंह रावत ने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष अरोडा और समस्त खिलाड़ियों को इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि देहरादून फुटबाल एकेडमी के दो खिलाड़ियों ने आपकी टीम से खेलते हुवे अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी दोनों खिलाड़ियों ने उत्तराखंड से इंडियन लीग मे भी प्रतिभाग किया था।
विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून फुटबाल एकेडमी उत्तराखंड की पहली एक मात्र रजिस्टर एकेडमी है, जो उत्तराखंड सरकार और आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है।