शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी ऑफिस में पहुंच कर फूलों का बुके देकर नवागत एसएसपी संजीव सुमन का जनपद आगमन पर स्वागत किया।
नवागत एसएसपी संजीव सुमन का स्वागत करने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल, प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह, प्रदेश मंत्री हर्षवर्धन जैन, प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर वर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।