शि.वा.ब्यूरो, गाजियाबाद। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से पधारे ओसीडीयूपी के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान का कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सुभाष चौहान ने स्थानीय दवा व्यापारियों से दवा व्यापार में आ रही टैक्निकल एवं विभाग समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता भी की।
ओसीडीयूपी के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान ने बताया कि आज की चर्चा में मुख्यतः दवाओ की ऑनलाइन बिक्री चर्चा का केंद्र रहा, जिसमें प्रदेश स्तर पर व्यापारियों को एक मंच पर एकत्र कर इस समस्या के निस्तारण के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी।