शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सडक दुर्घटना को लेकर इण्डिया इन्सटीटयूट ऑफ पब्लिक हेल्थ दिल्ली की निर्देशक प्रीती कुमार के साथ सडक दुर्घटनाओ को कम करने के लिये एक कार्य प्रणाली का आयोजन करने के लिये बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रीती कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये अधिक से अधिक जागरुकता अभियान चलाया जाये और इसका प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होने बताया कि 11 जनवरी को एक कार्याशाला का आयोजन होगा, जिसमें मास्टर ट्रेनर सडक दुर्घटनाओ एवं उपचार के बारे में जानकारी देगे। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, स्थानीय विभाग, शहरी नियोजन विभाग, स्थानीय एनजीओ, गैस एजेन्सी इत्यादि इन विभाग के सभी अधिकारी अपनी कार्य योजना बनाकर देगे।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।