मुकेश मेरठ व हवलेश सहारनपुर मण्डल के अध्यक्ष मनोनीत

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा का संगठनात्मक विस्तार करते हुए मेरठ व सहारनपुर मण्डल के प्रभारी मोहन लाल वर्मा ने अमन खादी भण्डार मेरठ के प्रोपराइटर मुकेश चन्द पटेल को मेरठ मण्डल तथा खतौली निवासी वरिष्ठ पत्रकार हवलेश कुमार को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। मुकेश पटेल व हवलेश पटेल को नामित करते हुए उनसे उम्मीद की गयी है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा की गतिविधियों व कार्यक्रमों को स्वजातिय लोगों तक पहुंचाते हुए उन्हें संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post