शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज महावीर चौक पर ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार व यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक बृज किशोर त्यागी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विश्वजीत प्रताप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन) राम प्रकाश मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निरन्तर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना व जन हानि रोकना है।
नुक्कड़ नाटक टीम में सना, सहरुन, करीना, सुहाना, तुबा, आकांक्षा, रेशमा, हिमानी, खुशी, शालू, प्रीति, अनम, अंजलि, शिवानी, साक्षी, भावना, करिश्मा, नेहा, निशा, खुशी, काजल व व्रन्दा तथा प्रवक्ता हेमलता सिंह, दिव्या हांडा व नीतू पंवार आदि ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता चौधरी के निर्देशन मे शामिल हुए।