शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार द्वारा तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों को आम जनमानस के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के सम्बन्ध में तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार के द्वारा बैकों के अधिकारियो के साथ न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय हॉल में 11 फरवरी दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त बैकों के अधिकारी उपस्थित रहें। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी द्वारा समस्त बैकों के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वह दिनांक 11.02.2023 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों को नियत कर निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.02.2023 दिन द्वितीय शनिवार, को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर, व वाहृय न्यायालय बुढाना, कलक्टेªट मुजफफरनगर, में किया जायेगा, जिसमें आपराधिक, 138 एन0 आई0 एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, बिजली ,पानी व टेलीफोन के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।