श्रीराम काॅलेज ने माॅ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी हैंडबाॅल प्रतियोगिता में दिखाया जलवा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय हैंडबाॅल (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन एसडी काॅलेज  काॅमर्स में किया गया, जिसमें श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों ने हैंडबाॅल वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर अंतिम लीग मैच में एसडी काॅलेज आफ काॅमर्स को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि यह हैंडबाल प्रतियोगिता एसडी काॅलेज आफ कामर्स में खेली गई, जिसमें माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध 10 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हैंडबाॅल के अगल-अलग लीग मैच खेले गये, जिसमें हैंडबाॅल (पुरूष वर्ग) में पहला लीग मैच श्रीराम काॅलेज तथा देवबन्द गर्वमेंट कालेज के बीच खेला गया, जिसे श्रीराम काॅलेज ने 10-3 के स्कोर से जीत लिया। दूसरा मैच एसडी काॅलेज आफ लाॅ तथा श्रीराम काॅलेज के बीच खेला गया, जिसे श्रीराम काॅलेज की टीम ने बडी आसानी से 12-4 के स्कोर से जीता तीसरा तथा अंतिम मैच श्रीराम कालेज तथा एसडी काॅलेज आॅफ कामर्स के बीच खेला गया जिसे श्रीराम काॅलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 16-6 के स्कोर से जीतकर हैंडबाॅल पुरूष वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
हैंडबाॅल (महिला वर्ग) मेें श्रीराम काॅलेज ने अपने पहले मैच में जीजीसी कांधला को 17-2 से हराया तथा दूसरा मैच एसडी काॅलेज आफ लाॅ तथा श्रीराम काॅलेज के बीच खेला गया, जिसमें श्रीराम कालेज की टीम ने एसडी काॅलेज आफ लाॅ को 12-1 के स्कोर से हराया। प्रतियोगिता का अंतिम मैच श्रीराम कालेज तथा एसडी काॅलेज आफ कामर्स के बीच खेला गया इस निर्णायक मैच में श्रीराम काॅलेज की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एसडी काॅलेज आफ कामर्स की टीम को 16-7 के स्कारे से हराकर हैडबाॅल(महिला) वर्ग का खिताब जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय आगमन पर हैंडबाॅल वर्ग की टीमो को श्रीराम ग्रुप फ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी श्रीराम काॅलेज की प्राचार्च डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने अंतरमहाविद्यालय हैंडबाॅल पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि प्रवक्ता  मुख्य रूप सेउपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post