शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में विश्व स्वास्थ्य संगठन और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्र्तगत आयोजित निक्षय पोषण योजना-2023 प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस फौजदार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण के दौरान बी0फार्मा के चयनित छात्रों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें डब्लूएचओ मेंडिकल कन्स्लटेन्ट डा0 उमर आहिल, डीटीओ डा0 लोकेश चन्द्रा आदि ने प्रशिक्षण की कमान सभालतें हुए कार्यक्रम के उद्देश्य व क्रिया विधि को भांति-भांति छात्रों को समझाया।
डा0 लोकेश चन्द्रा ने बताया कि 09.01.2023 से सब-नेशन सर्वे-2023 हेतु यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है, जो जनपद के 10 चिन्हित गांवो लखान-बघरा, सिसौली, दधेडू कंला-चरथावल, नगरीयवार्ड-25, खानपुर-खतौली, सहावली-जानसठ, नरा-माखियाली, भुवापुर-मोरना, नूरनगर-पुरकाजी, उमरपुर-शाहपुर में चलाया जायेगा। उन्होंने समझाया कि जनसम्र्पक के लिए मधुर भाषी रहते हुए घर-घर पहुॅचकर लोगो से सम्र्पक कराना है व टीबी के लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी व बलगम का नमूना एकत्र कर अपने सुपरवाईजर को सूचना देनी होगी। उन्होंने सर्वेक्षण के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाली सामग्री का उपयोग और घरों पर मार्किंग का तरीका भी बताया।
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीबी आज के समय में साध्य रोग है, परन्तु इसकी जानकारी व ईलाज उचित समय पर होना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन मि0 ईशान अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर डीपीसी सहबान-उल-हक, डीपीटीसी विप्रा, पीपीएम प्रवीण कुमार, डीईओ संजीव कुमार, और काॅलेज पदाधिकारी डाॅ0 भुवेन्द्र सिहं, हरेन्द्र सिंह, रवि, सुनिता, कुलदीप सिहं, कुलदीप सैनी, राबिया परवीन, मिनाता, निदा, स्वेता, सुबोध कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, सना जैदी, आरिफ, अकिंत, दीपक, वरूण, अश्वनी, सचिन, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।