गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नकुड जिला सहारनपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार द्वारा गठित टीम के उपनिरीक्षक कपिल देव, कांस्टेबल 984 आशीष कुमार, का. 722 अजय तोमर व कांस्टेबल 688 प्रवीण तोमर द्वारा मुण्डीखेडी पुल नहर पटरी के पास से दानिश पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम हरडेकी थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर को एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त बरामद तमंचा से फोटो खींचकर अपने व्हाटसएप स्टेटस पर डाला गया था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी।