गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त द्वारा प्री-बोर्ड आयोजन से संबंधित विद्यालयों नेहरू इण्टर काॅलेज कलसिया, किसान विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पानसर, पब्लिक इण्टर कालेज सढौली कदीम एवं यमुना खादर इण्टर कालेज कम्बोह माजरा का निरीक्षण किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त द्वारा सभी प्रधानाचार्यों को प्री-बोर्ड परीक्षा में प्रतिदिन विषयवार पंजीकृत उपस्थित एवं अनुपस्थिति परीक्षार्थियों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।