टर्मलोन एवं शैक्षिक ऋण जमा करने की तिथि 31 मार्च

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध पारसी एवं जैन के व्यक्तियों हेतु टर्मलोन एवं शैक्षिक ऋण योजनान्तर्गत वर्ष 1995 से 2009 तक वितरित किये गये ऋण की वसूली 31 मार्च 2023 तक शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड ने जानकारी देते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि वर्ष 1995 से 2009 तक टर्मलोन एवं शैक्षिक ऋण योजनान्तर्गत लाभान्वित हुए लाभार्थी 31 मार्च 2023 तक ऋण की वसूली पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या- 1709010100051605 में जमा करें या ऋण की मूल धनराशि ब्याज सहित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जमा कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ आर0सी0 निर्गत करने की संस्तुति कर दी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post