शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0प्र0एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 ने वीसी मे अवगत कराया है कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 16 फरवरी से 04 मार्च तक दो पालियो में (प्रथम पाली प्रातः 08 बजे से 11ः15 बजे तथा तथा द्वितीय पाली साॅय 02 बजे 5ः15 बजे तक) आयोजित करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 32412 तथा इण्टरमीडिएट के 28880 परिक्षार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना हैै, इस हेतु जनपद में आनलाईन 75 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि निर्धारित किये गये 75 परीक्षा केन्द्रो के प्रधानाचार्यो को वीसी में दिये गये निर्देशो से अवगत कराये जाने एवं परीक्षा गुणवत्ता पूर्ण एवं नकलविहीन कराये जाने हेतु आयोजित बैठक में सभी 75 परीक्षा केन्द्रो के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए।
चौ0 छोटूराम इण्टर कालेज में आयोजित बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 के सफल आयोजन हेतु प्रधानाचार्यो दिशा-निर्देश दिये कि समस्त परीक्षा केन्द्र द्वारा एक सप्ताह के अन्दर अपने यहाँ परीक्षा हेतु समस्त मूलभूत सुविधाओ तथा आधारभूत सूविधाओ की पुर्ति अनिवार्य रूप से कर ली जाये। उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्र अपने अपने विद्यालय मे जिस कक्षों में परीक्षा करायी जानी है, उन कक्षो में सीसीटीवी, डीवीआर, वाइस रिकार्डर को भली-भाँती परीक्षण कर ले तथा सभी क्रियाशील हो तथा यदि कोई खराबी है तो समय रहते उसका निराकरण कर लिया जाये।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्र अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर आनलाइन आवंटित किये गये छात्रो के सापेक्ष फर्नीचर, विद्युत, जनरेटर आदि की व्यवस्था समयान्तर्गत पूर्ण कर ले तथा छात्रो की सिटिंग प्लान की व्यवस्था पूर्ण कर लें।
उन्होंने कहा कि समस्त केन्द्र व्यव्थापको को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियो, कक्ष निरिक्षको व अन्य को पहचान पत्र के बिना किसी भी दशा मे परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश न दिया जाये तथा परीक्षा केन्द्र के अन्दर केवल केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को छोडकर अन्य किसी के पास भी फोन या कोई भी इलैक्ट्रोनिक उपकरण नही होना चाहिये एवं किसी के भी द्वारा परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी फोटोग्राफी नही की जायेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद को बोर्ड परीक्षा हेतु प्राप्त होने वाले प्रश्न पत्रो को स्ट्रांग रूम मे डबल लाॅक अलमारियों मे रखा जायेगा। उन्होंने स्ट्रांग रूम को बनाने तथा डबल लाॅक अलमारियो मे प्रश्न पत्रो के रखरखाव एवं उत्तर पुस्किाओ के रख रखाव के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने समस्त प्रधानाचार्यो को माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा जारी किये गये निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए बोर्ड परीक्षा 2023 को सुफलतापूर्वक, नकलविहीन आयोजित किये जाने मे पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं चै0 छोटू राम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा।