शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं को सुना गया। संपूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 53 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज करायी गयी, जिनका निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। समाधान दिवस में मुख्य रुप से भूमि विवाद/भूमि पैमाईश/अवैध कब्जे/चकबन्दी तथा राशनकार्ड से संबंधित शिकायते प्राप्त हुयी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी ने लेखपालो को सख्त निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी मामलो से जुडी समस्याओ का तत्परता के साथ निस्तारण कराये।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अवैध निर्माण एवं कब्जे से सम्बन्धित शिकायतो पर नियमानुसार एवं त्वरित कार्यवाही की जाए। भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत आम जन के साथ-साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी भी यातायात के नियमो का तत्परता के साथ पालन करें, जिससे जनता को एक अच्छा संदेश जाये।