शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा विभागीय परिषद के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन कराया गया। सेमिनार का विषय खाद्य पदार्थों की मिलावट से होने वाले नुकसान वे उनसे बचाव के उपाय रहा। सेमिनार में एमएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपने विचार साझा किए छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट के कारण मानव शरीर पर पढ़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान करना तथा उससे बचने के उपाय के बारे में भी बताया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋतुराज, द्वितीय स्थान रिचा सक्सैना तथा तृतीय स्थान पर कुमारी ललिता रहीं। आलिया जेनब को इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम मैं एमएससी प्रथम तथा द्वितीय वर्ष एवं बीएससी की छात्राएं उपस्थित रहीं। डॉ अरविंद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान तथा डॉक्टर डेजी वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान ने निर्णायक जज की भूमिका का निर्वहन किया।
कार्यक्रम में डॉ. सुरेश जैन ने अपने विचार साझा किए तथा बताया की खाद्य पदार्थों की मिलावट आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होने वाली है। उन्होंने छात्राओं के सेमिनार में अपने विचार प्रस्तुत करने की सराहना की और उन्हें खाद्य पदार्थों की मिलावट से सचेत रहने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रोशन लाल ने किया। उन्होंने सभी छात्राओं को उनके संबोधन के लिए बधाई दी तथा ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता के बारे में बताया।