बसपा सांसद फजलुर्रहमान के सभी ठिकानों पर आयकर की करीब 40 घंटे से छापेमारी जारी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। यूपी के बडे मीट कारोबारियों में शामिल सहारनपुर के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान कुरैशी के आवासीय एवं व्यवसायिक ठिकानों पर आयकर विभाग की पिछले करीब 40 घंटों से छापेमारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के अफसरों ने कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए है। काफी लंबे समय से आयकर विभाग सांसद और उनके करीबियों के कारोबार पर नजर रखे हुए था। 

खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। अभी आयकर अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बालेने को तैयार नहीं है। छापेमारी कब तक चलेगी यह भी अभी निश्चित नहीं है। बसपा सांसद फजलुर्रहमान कुरैशी की थाना गागलहेडी के गांव हरोडा में और पंजाब के डेरा बसी में मीट की बडी फैक्ट्रियां है और जिले के बेहट क्षेत्र में स्टोन क्रेशर है। वह बडे कारोबारी है। 

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के दिल्ली, गाजियाबाद, देहरादून और हरियाणा के आयकर अधिकारियों के बडे दल ने कुरैशी के इन व्यवसायिक स्थलों और सहारनपुर के लिंक रोड एवं ढोली खाल स्थित आवासों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी जो आज देर शाम तक जारी थी। आईटीबीपी की महिलाकर्मी भी छापामारी के दौरान मुस्तैदी से आवास और कारोबारी स्थलों पर तैनात है। सांसद फजलुर्रहमान कुरैशी और उनके परिजनों का बाहर से संपर्क नहीं होने दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की ओर से पूर्व में 138 करोड रूपए का नोटिस सांसद कुरैशी को जारी हुआ था। इस आयकर विभाग की जबरदस्त छापेमारी से राजनीति हलकों में भी खलबली मची हुई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post