सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

गौरव सिंघल, सहारनपुर। साधारनसिर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का विधिवत समापन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि युवाओं में सेवा की भावना जागृत करने को ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं, स्वतंत्रता सेनानियों ने राष्ट्र व समाज हित में अनेकों कार्य किए हैं, जिसके चलते आज उन्हें याद किया जाता है। 

पूर्व प्रधान कुशलपाल राणा ने कहा कि शिविर में किए गए सेवा कार्यों से प्रेरणा लेकर निरंतर प्रगति करते रहे, इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम अधिकारी कल्पनाथ चौरसिया, सुरेश प्रधान, अरुण राणा, हुकुम सिंह, विक्रम सिंह राणा, सुनील कुमार, रितिक कुमार, लक्ष्मी देवी आदि रहे।
Comments