सीडकी में युवा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

गौरव सिंघल, नागल। गागलहेड़ी खंड के सीडकी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में युवा कबड्डी प्रतियोगिता हुई। 8 टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विद्यार्थी टोली की 100 संख्या व 20 व्यवस्था के बंधु उपस्थित रहे।

कबड्डी का शुभारम्भ विभाग पर्यावरण संयोजक परमजीत व समापन जिला धर्म जागरण संयोजक प्रवीण द्वारा किया गया। विजेता टीम चौरादेव एवं उप विजेता टीम माली को एमएसडी इंटर कालेज सिड़की के प्रबन्धक नवीन द्वारा मैडल ट्रॉफी नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। खंड संघचालक अरुण ने कार्यक्रम का संचालन किया। 
इस अवसर पर सह खंड कार्यवाह अजय, खंड विद्यार्थी प्रमुख अनिकेत, जिला विद्यार्थी प्रमुख प्रमित, नगर खंड प्रचारक नेमपाल, प्रशान्त, उज्जवल, यश, रवि, मयंक, मनीष एवं गौरव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post