गौरव सिंघल, देवबंद। गांव भायला के सिद्धार्थ प्रताप ने सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गुजरात की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए उसकी टीम ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। आज गांव वापसी करने पर सिद्धार्थ का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। भायला गांव निवासी उमेश राणा के पुत्र सिद्धार्थ ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल में गुजरात की टीम की ओर से खेलते हुए देवबंद का नाम रोशन किया। हालांकि गुजरात की टीम दिल्ली से फाइनल मुकाबले में एक से तीन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सिल्वर मैडल प्राप्त कर भायला पहुंचे सिद्धार्थ का ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान कुशल पाल प्रधान, जसबीर सिंह प्रधान, लक्ष्मण सिंह, सोमपाल सिंह, दिनेश राणा, भारत भूषण सिंह, सुनील शर्मा, चेतन शर्मा शास्त्री, आशीष राणा, मनोज, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त करने पर सिद्धार्थ का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0