शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में वृहत् मानव श्रृंखला निर्माण और सड़क सुरक्षा शपथ समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शासन के निर्देश के क्रम में पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता समिति, एनसीसी, एनएसएस की दो इकाइयों, आज़ादी के अमृत महोत्सव, यातायात समिति और रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में ठीक 11:00 बजे वृहद् मानव शृंखला का निर्माण किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों तथा 200 छात्राओं और 30 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। 

छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर के बाहर मानव श्रृंखला बनाते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया। इसके उपरांत सभी ने महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ली। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सभी को सड़क सुरक्षा व यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों वि परिचितों को भी इस हेतु जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। 

सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार ने छात्राओं को कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है, जागें और जगायें। कार्यक्रम का संयोजन सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार, रेंजर्स प्रभारी प्रो. अनुजा गर्ग, एनएसएस प्रभारी द्वय प्रो. स्वर्णलता कदम और डा. पूनम भंडारी, आज़ादी का अमृत महोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अनीता गोस्वामी तथा यातायात समिति प्रभारी डा. ज्योति चौधरी ने किया। आयोजन में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



Comments