नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा इतिहास विभाग परिषद के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी तथा सह नोडल अधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह व प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुधा रानी सिंह के साथ भारतीय स्वतंत्रता के महानायक नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पा अर्पण किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतु छात्राओं को उत्साहित किया । 
महाविद्यालय के इतिहास विभाग में एम ए व बी  ए प्रथम वर्ष , द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा सुंदर कलाकृतियों का निर्माण मॉडल के रूप में किया गया ।
मॉडल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उपस्थित प्रोफ़ेसर मोनिका चौधरी तथा डॉक्टर गीता चौधरी तथा डॉक्टर रंजन कुमार ने छात्राओं की बनायी कलाकृतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की इसमें प्रथम स्थान एम ए तृतीय सेमेस्टर की कुमारी   सृष्टि यादव, द्वितीय स्थान एम ए तृतीय वर्ष की नूपुर  तथा तृतीय स्थान बी ए प्रथम सेमेस्टर की श्रद्धा रानी ने प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान कुमारी स्वाति पोसवाल एम ए प्रथम सेमेस्टर,  द्वितीय स्थान कुमारी अनु BA तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान कुमारी अंजुम आदिल एम ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया । छात्राओं की सुंदर  कलाकृतियों ने सभी का मन मोह लिया । प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंजू सिंह ने सभी छात्राओं के सुंदर पर कल्पना पूर्ण कलाकृतियों के निर्माण हेतु उन्हें बधाई दी । प्रोफ़ेसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन चरित्र तथा उच्च आदर्श को छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया और उनके भारत की आज़ादी में योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉक्टर राधा रानी, डाक्टर रिचा,  डॉक्टर शाहिदा, डॉक्टर गीता चौधरी तथा डॉक्टर मोनिका चौधरी उपस्थित रहीं ।
Comments