उप कृषि निदेशक और एसडीएम ने त्रिवेणी शुगर मिल पहुंचकर व्यवस्थाएं परखीं

गौरव सिंघल, देवबंद। उप कृषि निदेशक और एसडीएम ने त्रिवेणी शुगर मिल पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में प्रयोग होने वाले केमिकल समेत अन्य व्यवस्थाएं परखीं। उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार और एसडीएम संजीव कुमार ने त्रिवेणी चीनी मिल के निरीक्षण के दौरान मिल अधिकारियों से इंडस्ट्री में प्रयोग होने वाले केमिकल और सब्सिडाइज्ड यूरिया के संबंध में जानकारी लेते हुए स्वयं इनकी जांच की। अधिकारियों ने कुछ किसानों से बातचीत भी की। किसानों ने अधिकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने की बात कही।

एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं मिली है और सब कुछ दुरुस्त पाया गया है। उन्होंने कहा कि जो यूरिया किसानों को सब्सिडी रेट पर मिलता है कहीं वह इंडस्ट्री में तो अवैध तरीके से प्रयोग नहीं हो रहा है, इसकी चेकिंग की गई है। सब्सिडी वाला यूरिया मिल के दवा गोदाम में नहीं मिला है। मिल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post