गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनता इंटर कॉलेज नागल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाए गए शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम अधिकारी कल्पना चौरसिया ने कहा कि जीवन अनमोल है इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। वाहन चालक की जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपने घर परिवार व मित्रों को सड़क सुरक्षा जागरूकता को प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान रुचि, ज्योति, शिखा, शिवानी, तनु, बबली, मयंक, आकाश, गौरव, पारुल, यीशु, मरियम, अवंतिका, ईशा, विशाल, सचिन, रिहान, प्रियांशु, आशू, चेतन आदि मौजूद रहे।
स्वयंसेवकों ने जन जागरूकता रैली निकाली