गौरव सिंघल, सहारनपुर। सांसद हाजी फजलुर्रहमान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक आहूत की गयी। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल मिशन फोर रैजुवेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोरमेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मार्डनाईजेशन प्रोग्राम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना कार्यक्रम आदि योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जो पाईपलाइन टूटी हुयी है, उन्हे यथाशीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए ताकि पानी बर्बाद न हो और जनपदवासियों को शुद्ध पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि विभागों को सौंपी गयी जिम्मेदारियों का समय से निर्वहन सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि जो पंचायत भवन निर्माणाधीन है, उनको यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए साथ ही औचक निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता भी देखी जाए। उन्होंने पेयजल योजनाओं में बिछाई जाने वाल पाईप के लिए तोडी गयी सडकों की मरम्मत कर दुरूस्त की जाए जिससे आमजन की आवागमन में होने वाली समस्याएं दूर हो सके। उन्होंने दिव्यांगजन योजनाओं में आधार सत्यापन के कार्य को सराहा।
सांसद ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जर्जर एवं लटकी हुई विद्युत तारों को विद्युत विभाग तुरन्त सही कराए। उन्होने कहा कि शहर में सीवर लाईन बिछाने में जो सड़के टूट गई है उन्हे ठीक कराया जाए। उन्होने कहा कि पेंशन संबंधी पत्रावलियों को समय सीमा के अंदर निस्तारित कर संबंधित को योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि जनहित के कार्यों में देरी और लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि अपात्रों को चिन्हित करते हुए उनके राशन कार्ड निरस्त कर जनपद में पात्र असाध्य रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड आवंटित किये जाएं। विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता से कार्य करें साथ ही सभी जनप्रतिनधियों को सरकारी कार्यों की समय से जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभ अंतिम पायदान पर बैठे पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित किया जाए। विकास कराना हम सबकी प्राथमिकता है और इसमे सभी की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की समीक्षा के संबंध में जनपद में विद्युत, निर्माण कार्यों से संबंधित, सामाजिक योजनाएं, पेयजल योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्दर सडकों को गडढामुक्त बनाने की बात कही। विधायक आशु मलिक ने कहा कि नगर निगम में शामिल 32 गांवों को यथाशीघ्र शहरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। जो ग्राम निगम क्षेत्र में आ गये है उनको शहरी क्षेत्र की विद्युत लाईन से जोडते हुए अन्य शहरी योजनाओं से आच्छादित किया जाए। जिला अस्पताल एवं अन्य चिकित्सालयों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। सदस्य विधान परिषद शाहनवाज खान ने कहा कि विकासखण्ड पुंवारका के ग्राम दाबकी गुर्जर के विद्यालय में अधूरे एवं असंतोषजनक कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की बात कही।