गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन हर घर जल कार्यक्रम के अन्तर्गत बैठक आयोजित की गयी। जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत लगभग 9207 लाख रूपये की कुल 30 नग की ग्रामीण पेयजल योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसमें से 28 परियोजनाएं 05 करोड से कम लागत की तथा 02 परियोजना 05 करोड से अधिक लागत की है। ये परियोजनाएं मैसर्स एम.के.जी. प्राइमर्स तथा मैसर्स गायत्री द्वारा पूरी की जानी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मिशन मोड पर कार्य कर फुलपू्रफ प्लानिंग बनाते हुए गूगल शीट में प्रतिदिन लक्षित एवं किये गये कार्य को स्पष्ट करते हुए समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। जल-जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना निर्माण हेतु जमीन को उपलब्ध करा दिया गया है, इसलिए कार्य को वर्क आर्डर के हिसाब से करना सुनिश्चित करें, इसमें लापरवाही करने वालों के विरूद्ध उच्च स्तर पर शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए कि जो भी एजेंसी कार्य नहीं कर रही है उसको नोटिस दें एवं कार्यवाही करें। उन्होंने स्वच्छ पेयजल योजना के महत्व को जन सामान्य में प्रचार-प्रसार करने और लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।