भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन आयोजित, भीम आर्मी व आसपा को घर-घर पहुंचाने की अपील

गौरव सिंघल, सहारनपुर। भाटखेड़ी रोड स्थित गठबंधन पैलेस में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सदस्यता सम्मेलन में भीम आर्मी व आसपा को घर-घर पहुंचाने की अपील की गई। भीम आर्मी जिला संयोजक शौर्य अंबेडकर ने खतौली के भूपखेड़ी में गाड़ियों पर हुए पथराव की निंदा करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चंद्रशेखर आजाद को यदि खरोंच भी आई तो भीम आर्मी ईंट से ईंट बजाने का कार्य करेगी। 

बतौर मुख्य अतिथि आसपा जिलाध्यक्ष करणवीर प्रधान ने सभी से अनुशासन में रहकर मिशन मूवमेंट चलाते हुए विचारधारा को बढ़ाने का आह्वान करते हुए डबल इंजन की सरकार पर बहुजन समाज के शोषण करने का आरोप लगाया। सम्मेलन में राजू पहलवान को आसपा का ब्लॉक अध्यक्ष, हिमांशु बौधि को भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य नव मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक बौद्ध, अनिल रावण, बुल्ला शाह, जितेंद्र बौद्ध, वागीश कश्यप, रमेश राज गौतम, राहुल राज गौतम, डॉ सुंदरलाल, नाजिर चौधरी, अरविंद वाल्मीकि, विनोद कुमार आदि रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post