शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मंडलायुक्त डा0 लोकेश एम0 ने जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरला का औचक निरीक्षण किया गया। चिकित्सा इकाई के मुख्य गेट पर स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर पाए गए, किन्तु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के स्टैंडी नहीं थे, जिसे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इमरजेंसी कक्ष के स्टरलाइज हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले ड्रम को तत्काल बदलने हेतु निर्देश दिए। औषधि वितरण कक्ष के निरिक्षण के दौरान एंटिबाओटिक्स कम पाए गए, जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल बढाए जाने के निर्देश दिए गए।
