जनपद के सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक के लिए 8 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश घोषित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर सभी बोर्डों के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों को अत्यधिक ठंड से सुरक्षित रखने के लिए 03 से 08 जनवरी तक शीत अवकाश घोषित किया गया है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि उससे आगे का निर्णय  08 जनवरी की स्थिति को देख कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कक्षा नौ से कक्षा बारह की कक्षाओं को प्रातः दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक यथावत संचालित किया जाता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post